14 C
Munich
Friday, May 17, 2024

'गर्लफ्रेंड के लिए उसने मुझे…' प्रियंका चोपड़ा को जब किया गया रिजेक्ट, बोलीं- ये बहुत मुश्किल है

Must read


मुंबईः प्रियंका चोपड़ा हमेशा फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात करती रही हैं. कई बार बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव से भी पर्दा उठा चुकी हैं. अभिनेत्री ने कई बातचीत में खुलासा किया है कि बॉलीवुड में रहने के दौरान उन्हें “एक कोने में धकेल दिया गया” या “राजनीति” से जूझना पड़ा. बॉलीवुड में हुए भेदभाव के बाद ही उन्हें बाद में खुद को हॉलीवुड में स्थापित करना पड़ा. हाल ही में, उन्होंने फिल्मों से निकाले जाने को लेकर बात की, जैसे कि उनकी जगह किसी की गर्लफ्रेंड को फिल्म में कास्ट किया जाना.

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ‘रीड द रूम’ पॉडकास्ट में दिखाई दीं और रिजेक्शन से निपटने को लेकर अपने तरीके का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘यह कठिन है. खासकर वेलिडेशन पर आधारित जॉब में. चाहे यह हो कि कितने लोग आपकी फिल्म देखने आते हैं या आपका निर्देशक आपकी परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोचता है या आपका कास्टिंग एजेंट क्या सोचता है, यह सब सब्जेक्टिव है.’

उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने कई कारणों से फिल्म इंडस्ट्री में बहुत रिजेक्शन देखे हैं. कभी कहा गया कि मैं उस रोल के लिए सही नहीं हूं. या फिर ये पक्षपात था, कभी किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट करने के लिए मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. मैं बहुत पहले ये सब समझ चुकी थी और. यह असली है. हम बस ये कह सकते हैं कि मैं उससे बेहतर हूं, मैं कॉन्फिडेंट हूं.’ ये सच नहीं है. आपको खुद को रिजेक्टेड महसूस करने की अनुमति देनी होगी. यह शोक मनाने जैसा है. मैं ऐसी इंसान हूं जो ऐसा करता है. मैं आगे बढ़ना जानती हूं. मैं सब साइड रख चुकी हूं. बहुत समय पहले, मुझे काम में रिजेक्शन को अपनाने से शांति मिली थी.’

ये भी पढ़ेंः ‘उनसे हैंडसम कोई था ही नहीं’, 15 साल में शादी, 18 साल में बनीं मां, विनोद खन्ना की दीवानी थीं ये टॉप एक्ट्रेस

पिछले साल की शुरुआत में, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने यह भी साझा किया कि वह राजनीति से थक चुकी हैं. अपने पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट पर डैक्स शेपर्ड से बात करते हुए, प्रियंका ने साझा किया, “मैंने यह कभी नहीं कहा है इसलिए मैं यह कहने जा रही हूं क्योंकि आप मुझे सुरक्षित महसूस कराएंगे. मुझे एक कोने में धकेला जा रहा था. बॉलीवुड मेरे पास ऐसे लोग थे जो मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मैं उस गेम को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है.”

Tags: Bollywood, Entertainment, Priyanka Chopra



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article