5.1 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

खतरनाक बाघिन 2 शावकों को सिखा रही जंगल की बारीकियां, देखें Photos

Must read


Last Updated:

Kishanpur Range Tigress Video: यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर रेंज में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में बीते दिनों पहुंचे सैलानियों को एक बाघिन अपने 2 शावकों के साथ घूमते हुए नजर आ…और पढ़ें

दो शावकों के साथ बाघिन 

हाइलाइट्स

  • किशनपुर रेंज में बाघिन अपने 2 शावकों संग दिखी.
  • सैलानियों ने बाघिन और शावकों का वीडियो वायरल किया.
  • दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की संख्या 160 के करीब.

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद का किशनपुर क्षेत्र बाघों के दीदार के मामले में फेवरेट बना हुआ है. यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी दुधवा और किशनपुर में पहुंचते हैं. लखीमपुर खीरी का दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर रेंज सैलानियों के लिए 6 नवंबर को खोल दिया गया था. तब से सैलानी बाघों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. इन दिनों टाइगर रिजर्व के अलग-अलग जंगलों इलाकों में बाघिन और शावक नजर आ रहे हैं. कई स्थानों पर बाघिनों के साथ कई शावक दिख रहे हैं. ऐसे में दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर रेंज में सैलानियों को एक बाघिन अपने 2 शावकों के साथ नजर आई.

शावकों के साथ बाघिन का वीडियो वायरल

लखीमपुर के किशनपुर रेंज में 1 बाघिन अपने 2 शावकों के साथ नजर आई. इस दौरान यहां पहुंचे सैलानियों ने  बाघिन समेत दोनों शावकों को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसके साथ ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर क्षेत्र में एक बाघिन के साथ उसके 4 शावकों को देखा गया था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सैलानियों ने किया शावकों और बाघिन का दीदार

यूपी के लखीमपुर खीरी में दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में इन दिनों सैलानी लगातार बाघ का दीदार कर रहे हैं. जहां पार्क में 1 बाघिन अपने 2 शावकों के साथ जंगलों में टहलती दिखाई दी. बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंचते हैं. जहां सैलानी जिप्सी पर सवार होकर जंगलों की ओर निकलते हैं. जंगलों में सैलानी वन्यजीवों का दीदार करते हैं.

160 के करीब है बाघों की संख्या

वहीं, दुधवा नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बाघिन और शावकों की इस तस्वीर ने वाइल्ड लाइफ प्रेमियों की खुशी बढ़ा दी है. दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की संख्या करीब 160 है. इस दुधवा नेशनल पार्क में विलुप्त प्रजाति के वन्य जीव भी पाए जाते हैं, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं.

homeuttar-pradesh

खतरनाक बाघिन 2 शावकों को सिखा रही जंगल की बारीकियां, देखें Photos



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article