8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

टाटा स्टील से निकाले गए 900 लोग, कर्ज में डूबे कर्मचारियों की स्टार ने की मदद, दिए 8.7 करोड़ से ज्यादा रुपए

Must read


Last Updated:

टाटा स्टील ने पिछले साल एक प्लांट बंद किया, जिससे 2800 नौकरियां चली गईं. इनमें से 900 कर्मचारियों की मदद हॉलीवुड स्टार माइकल सीन ने की. उन्होंने 8.7 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की. इन पैसों से उन्होंने 900 लोगो…और पढ़ें

हॉलीवुड स्टार माइकल सीन ने 900 लोगों का कर्ज चुकाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @michael_sheen_)

हाइलाइट्स

  • माइकल सीन ने 900 कर्मचारियों का कर्ज चुकाया.
  • टाटा स्टील से निकाले गए कर्मचारियों की मदद की.
  • सीन ने 8.7 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की.

मुंबई. किसी भी कंपनी के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकलना कोई नई बात नहीं है. बरसों से ऐसा होता आया है. कंपनिया किसी न किसी बहाने सैंकड़ों की संख्या में समय-समय पर निकालती आई हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं, पड़ता की इसके बाद कर्मचारी का घर-परिवार कैसे चलेगा. उन पर कई तरह की जिम्मेदारियां होतीं, जिन्हें निभाने या पूरा करने के लिए कर्ज में डूब जाते हैं. हॉलीवुड स्टार माइकल सीन ने ऐसे 900 लोगों को सपोर्ट किया, जिन्हें टाटा स्टील ने निकाल दिया. स्टार ने सभी जो कर्ज था, उसे चुकाया.

‘अमेडियस’, ‘ट्वाइलाइट’ और ‘ए वेरी रॉयल स्कैंडल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड स्टार माइकल शीन ने टाटा स्टील से निकाले गए इन 900 लोगों के 1 मिलियन डॉलर यानी 8,71,95,361 रुपए का कर्ज चुकाया.बी बीसी के अनुसार, माइक ने अपने होमटाउन साउथ वेल्स में संघर्ष कर रहे लोगों की मदद के लिए व्यक्तिगत रूप से यह पहल की.

टाटा स्टील ने बंद किया था अपना प्लांट

पोर्ट टैलबोट में रहने वाले इन 900 लोगों को पिछले साल सितंबर में टाटा स्टील ने निकाल दिया था. कंपनी ने यहां स्थित अपनी आखिरी ब्लास्ट फर्नेस बंद कर दी. उस समय काफी विवाद हुआ था. यह ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टीलवर्क्स के पुनर्गठन योजना का हिस्सा था. इसके बंद होने से 2,800 लोगों की नौकरियां गई थी. इससे इनके परिवार पर आर्थिक संकट आया था.

‘माइकल शीन्स सीक्रेट मिलियन पाउंड गिवअवे’

रिपोर्ट्स के अनुसार, माइकल शीन ने सिर्फ चेक साइन करके नहीं नहीं दिया, बल्कि अपनी खुद की फाइनेंस कंपनी शुरू की ताकि साउथ वेल्स के 900 लोगों की मदद की जा सके. उनके इस योगदान को चैनल 4 के अपकमिंग शो, ‘माइकल शीन्स सीक्रेट मिलियन पाउंड गिवअवे’ में दिखाया जाएगा, जो अगले हफ्ते ऑन एयर होगा. इस सीरीज में यह बताया जाएगा कि कैसे बैंक और वित्तीय संस्थान समाज के सबसे कमजोर वर्गों से लाभ कमाते हैं.

homeentertainment

टाटा स्टील से निकाले गए 900 लोग, कर्ज में डूबे कर्मचारियों की स्टार ने की मदद



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article