3.7 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

IPL से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को करारा झटका, बुमराह की इंजरी ने दिल तोड़ दिया

Must read


Last Updated:

Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह आईपीएल के पहले दो हफ्ते में नहीं खेल पाएंगे और अप्रैल में मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे. बुमराह की वापसी इंग्लैंड दौरे के लिए महत्वपूर्ण है.

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर अपडेट

हाइलाइट्स

  • समय से फिट नहीं हो पाएंगे जसप्रीत बुमराह
  • IPL के शुरुआती 3-4 मैच से बाहर होना तय
  • बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे

नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इस खबर से मुंबई इंडियंस खेमे में खलबली मची हुई है. पता चला है कि बुमराह का 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर होना तय है. कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद से बुमराह बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं.

टीम से कब जुड़ेंगे कुछ नहीं पता
टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के अनुसार बुमराह आईपीएल के पहले दो हफ्ते में नहीं खेल पाएंगे और अप्रैल में ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में बुमराह पूरी तरह से अभ्यास शुरू कर पाएंगे. इसका मतलब है कि बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती तीन-चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

काव्या मारन ने बुलाया स्पेशल प्लेयर, IPL चैंपियन बनने के लिए SRH की बड़ी चाल

मेडिकल टीम रख रही पैनी नजर
खबर है कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक पूरी गति से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड और गेंदबाजी की गति बढ़ाएगी. जब तक बुमराह बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी नहीं कर लेते, तब तक उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Champions Trophy: ब्रूस ली वाली ट्रेनिंग… फाइनल से पहले खास तैयारी करते नजर आए हार्दिक पंड्या

भारत का इंग्लैंड दौरा भी नजदीक
बुमराह की वापसी आईपीएल के बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए भी महत्वपूर्ण है. चयनकर्ताओं का लक्ष्य है कि बुमराह इंग्लैंड में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलें. कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ता अगर कोई युवा कप्तान नहीं चुनते हैं तो बुमराह कप्तानी के प्रबल दावेदार होंगे.

ये तो कठमुल्ला है… रोजा विवाद पर भड़के मोहम्मद शमी के छोटे भाई, कहा- सफर में छूट होती है

युवा पेसर्स को तैयार कर रहा टीम मैनेजमेंट
हालांकि, सूत्रों ने बताया है कि बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों की फिटनेस को देखते हुए चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे की योजना पूरी तरह से इन दोनों पर फोकस नहीं रखना चाहते हैं. देखा जाएगा कि शमी और बुमराह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं. टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि दोनों में से कोई भी पूरे मैच खेले और चोटिल हो जाए, जैसा कि सिडनी टेस्ट में बुमराह के साथ हुआ था. मोहम्मद सिराज की टेस्ट टीम में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है जबकि हर्षित राणा और आकाश दीप को अपनी प्रतिभा साबित करनी होगी. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह भी दौड़ में शामिल हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ‘ए’ का प्रदर्शन भी महत्वपूर्ण होगा.

homecricket

IPL से ठीक पहले मुंबई इंडियंस को करारा झटका, बुमराह की इंजरी ने दिल तोड़ दिया



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article