5.1 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

होली पर गोरखपुर, लखनऊ, मुजफ्फरपुर… से घर जा रहे हैं, देखें ट्रेनें डायवर्ट

Must read


Last Updated:


होली पर गोरखपुर, लखनऊ, मुजफ्फपुर समेत कई शहरों से घर जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इसलिए जरूर पढ़ें. वरना आपको परेशानी हो सकती है. प्‍लेटफार्म पर काम के चलते तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

सांकेतिक फोटो

नई दिल्‍ली. अगर आप होली पर गोरखपुर, लखनऊ, मुजफ्फपुर समेत कई शहरों से घर जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इसलिए जरूर पढ़ें. वरना आपको परेशानी हो सकती है. प्‍लेटफार्म पर काम के चलते तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें ट्रेनों का समय बदला है, इसके अलावा दूसरे स्‍टेशनों से चलेंगी और दूसरी स्‍टेशनों पर खत्‍म होंगी.

रेलवे मंत्रालय के अनुसार यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक बेहतर करने के लिए सूरत स्टेशन काम चल रहा है. इस वजह से शेड्यूल बदला गया है. जानें बदला हुआ शेड्यूल-

बदला स्‍टापेज

. गोरखपुर से 25 मार्च तक चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.05 बजे छूटेगी.

. लालकुआँ से 17 से 24 मार्च, 2025 तक चलने वाली 22544 लालकुआँ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर 05.05 बजे छूटेगी.

. लखनऊ जं. से 16 से 30 मार्च, 2025 तक चलने वाली 20922 लखनऊ जं.-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 16.55 बजे पहुंचकर 17.00 बजे छूटेगी.

. रामनगर से 14 से 28 मार्च, 2025 तक चलने वाली 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 16.55 बजे पहुंचकर 17.00 बजे छूटेगी.

. मुजफ्फरपुर से 16 से 30 मार्च, 2025 तक चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन 17.10 बजे पहुंचेगी.

. गाजीपुर सिटी से 16 से 30 मार्च, 2025 तक चलने वाली 22976 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 23.54 बजे पहुंचकर 23.59 बजे छूटेगी.

दूसरे स्‍टेशनों से ट्रेन चलेंगी और खत्‍म होंगी

. मुजफ्फरपुर से 16 से 30 मार्च, 2025 तक चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 17.10 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी.

. 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अगले आदेश तक सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन से 08.35 बजे चलाई जायेगी.

. 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अगले आदेश तक सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन से 10.20 बजे चलाई जायेगी.

. 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी अगले आदेश तक सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 13.35 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त होगी.

. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस अगले आदेश तक सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 15.55 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी.

homeuttar-pradesh

होली पर गोरखपुर, लखनऊ, मुजफ्फरपुर… से घर जा रहे हैं, देखें ट्रेनें डायवर्ट



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article