17.5 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

छत्तीसगढ़ में अच्छी खबर, कोरोना का एक और मरीज ठीक होकर हुआ डिस्चार्ज, अब बचे 5 एक्टिव केस

Must read

रायपुर न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य 100 प्रतिशत कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक करने की तरफ बढ़ रहा है। बीते चार दिनों से लगातार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर से अच्छी खबरें आ रही हैं। मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है। एम्स ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले शनिवार को पांच, रविवार को छह और सोमवार को चार और कोरोना रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब यहां सिर्फ पांच कोरोना एक्टिव मरीज रह गए हैं। इन सब की स्थिति भी स्थिर बनी हुई है, कोई गंभीर प्रकरण नहीं है। अगर यह पांच और मरीज ठीक हो जाते हैं तो प्रदेश कोरोना को फिलहाल मात दे देगा और जीरो कोरोना मरीज वाला राज्य बन जाएगा। हालांकि अभी खतरा टला नहीं है। कोरोना वायरस कहां घर किए हुए हैं यह कोई नहीं जानता, क्योंकि 80 प्रतिशत मरीजों में लक्षण दिखते ही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अभी तो तकरीबन डेढ़ लाख लोगों की वापसी होनी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article