22.3 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

ब्रिटेन में कोरोना वायरस फैलने का डर, 3 हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

Must read

वॉशिंगटन
ब्रिटिश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण और मौतों को रोकने के लिए पिछले महीने लागू तीन हफ्ते के सामाजिक दूरी के नियम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने कहा कि हमारे लॉकडाउन में अभी कोई भी बदलाव से जानलेवा वायरस को बढ़ावा देने का जोखिम होगा। रैब ने साफ किया है कि कम्यूनिटी ट्रांसमिशन खतरे के स्तर तक नहीं पहुंचा है लेकिन अस्पतालों और केयर होम्स में वायरस फैला है। ब्रिटेन में अबतक कोविड-19 से 12,868 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद उनका कार्यभार देख रहे विदेशमंत्री डोमिनिक रैब बृहस्पतिवार को कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम (कोबरा) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें मंत्रिमंडल लॉकडाउन बढ़ाने पर अंतिम फैसला लिया। आपको बता दें कि मंत्रियों ने इस हफ्ते डाउनिंग स्ट्रीट पर मीडिया से बातचीत में संकेत दिया था कि और तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरुरी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा था, ‘‘ हम देख रहे हैं कि महामारी चरम पर पहुंच गई है। लेकिन हम देख रहे हैं कि संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। इसलिए हम बदलाव नहीं कर सकते हैं। अगर हम सभी पाबंदियों को अभी हटा देते हैं तो यह वायरस और तेजी से फैलेगा।”
लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए हैनकॉक मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स के प्रथम मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। स्कॉटलैंड और वेल्स ने पहले ही संकेत दिया था कि सामाजिक दूरी के नियम नहीं हटाए जाएंगे जबकि उत्तरी आयरलैंड पहले ही लॉकडाउन को नौ मई तक बढ़ाने की घोषणा कर चुका है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च को टेलीविजन से दिए संदेश में आपात व्यवस्था के तहत लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसके तहत लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया था और आवश्यक काम के लिए समिति आवाजाही की अनुमति दी गई थी। कानून के मुताबिक प्रत्येक तीन हफ्ते पर मंत्रियों को वैज्ञानिक सलाह के आधार पर यह समीक्षा करनी होती है कि नियम काम कर रहे हैं या नहीं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article