15.6 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

भाजपा के नेता समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं: जावेद अख्तर

Must read

बेगूसराय

संगीतकार जावेद अख्तर ने बीजेपी पर निशाना साधा है। बेगूसराय से लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के प्रचार में पहुंचे जावेद अख्तर ने कहा कि बीजेपी के नेता समाज में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन कन्हैया में इंकलाब का जज्बा है। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए अख्तर ने कहा कि गरीबी और बीमारी की कोई जाति या धर्म नहीं होती है। यहां तो नई पीढ़ी और 25 साल का युवा नेता है जिसके आने से पूरे देश के मीडिया में खलबली मच गई और सिर्फ इनकी हर बुराइयां सोशल मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सब में लगातार होती रहती है।

जावेद अख्तर ने विपक्षियों से सवाल पूछते हुए कहा कि यहां कि फर्टिलाइजर फैक्ट्री क्यों बंद हुई थी और यहां पुल के वादे करके गए लोग ये बताएं की पुल कब बनेगा। नरेंद्र मोदी जी ने सड़क बनाने का भी वादा किया था लेकिन ये सवाल इनसे कौन पूछेगा क्या ? गिरिराज सिंह पूछेंगे या फिर तनवीर हसन पूछेंगे?

उन्होंने कहा कि आज कन्हैया के डर से लोग कांप रहे कि आखिर क्या होगा, क्योंकि कन्हैया सीधा तौर पर जवाब देता है और कहता है कि अगर आप में ताकत हो तो मुझे जेल भेज दो लेकिन जो सच है वो ये है कि वो सच बोलकर ही रहेगा। ये व्यक्ति झूठ के खिलाफ, अन्याय के खिलाफ खुल कर बोलेगा और जो आप लोगों का दर्द है वो खुल कर पार्लियामेंट तक पहुंचाने का काम करेगा।

जावेद ने कहा कि आप की आवाज कौन बनेगा आपके पास इसका फैसला लेने के लिए चंद घंटे का ही समय है ऐसे में आप सोचिए और कन्हैया को जीत दिलाकर बेगूसराय के लाल को पार्लियामेंट भेजने का काम करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article