17.3 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस और आरजेडी के दफ्तर में भी मातम पसरा हुआ था: शाह

Must read

सीतामढ़ी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के दफ्तर में भी मातम पसरा हुआ था। बिहार के सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया तो दो ही जगहों पर मातम छाया था। पहला तो खुद पाकिस्तान में और दूसरा कांग्रेस और लालू-राबड़ी के दफ्तर में भी मातम पसरा हुआ था। शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, हमारे जवानों की जान लेने वालों पर बम बरसाना गलत है क्या? पाकिस्तान को हम साफ करना चाहते हैं कि अगर वहां से गोली आई तो इधर से गोला जाएगा।

अमित शाह ने कांग्रेस और गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, कश्मीर में कांग्रेस के ही सहयोगी हैं उमर अब्दुल्ला। महागठबंधन के उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा पीएम होना चाहिए। वह चाहते हैं, कश्मीर भारत से अलग हो जाए। अगर कभी हमारी सरकार न भी रही तो भी जब तक बीजेपी के एक भी कार्यकर्ता के शरीर में जान है, तब तक कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता है। देश में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण सब जगह मोदी- मोदी के नारे सुनाई दे रहे हैं। ये नारे देश की जनता इसलिए लगा रही है कि 70 साल से देश जिस शासन की राह देश देख रहा था, वो शासन मोदी जी की सरकार ने दिया है। सीतामढ़ी से बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के प्रत्याशी सुशील कुमार पिंटू के पक्ष में प्रचार करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के साथ ही लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, लालू-राबड़ी के राज में बिहार में गुंडागर्दी, जातिवाद, अपहरण, दुष्कर्म होते थे, तबादला उद्योग चलता था। बिहार को इस जंगलराज से मुक्ति नीतीश कुमार और सुशील मोदी जी की जोड़ी ने दी है। एनडीए शासन में बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई।

उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, हमसे पूछा जाता है कि बिहार के लिए क्या किया। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार ने बिहार को 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपए दिए थे। जबकि नरेन्द्र मोदी जी सरकार ने बिहार के विकास के लिए 5 साल में ही 6 लाख 6 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि दी है। मोदी सरकार 133 योजनाएं लेकर आई हैं। हमारी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों के लिए काम कर रही है और योजनाएं ला रही है। शाह ने कहा, जब लालू-राबड़ी का और राहुल बाबा के परिवार का शासन चलता था, तब गरीब इलाज कराने के लिए बेबस था। गरीब के पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article