1.9 C
Munich
Friday, April 26, 2024

J&K: भाजपा की अनंतनाग रैली में पुलिस की गाड़ी से बांटा गया खाना-पानी, जांच के आदेश

Must read

अनंतनाग

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी महासचिव राम माधव की रैली में कथित तौर पर पुलिस के आर्मर्ड वाहन से खाने के पैकेट और पानी की बोतलें बांटी गईं। इसका वीडियो सामने आने के बाद राज्य पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही वाहन चालक को लाइन हाजिर कर दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी की रैली में शामिल होने के लिए आए लोगों को पुलिस के आर्मर्ड वाहन से खाना और पानी बांटा जा रहा है। यह वाहन राम माधव की रैली में शामिल होने के लिए अनंतनाग पहुंचे नेताओं की सुरक्षा में लगे जवानों को लाने-ले जाने के लिए मुहैया कराया गया था। राज्य पुलिस का कहना है कि वाहन का दुरुपयोग किया गया है।

लिहाजा, इसे वापस लेकर वाहन चालक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर तंज कसते हुए कहा, शानदार जम्मू-कश्मीर पुलिस, आप हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते हैं। यह उनमें से एक उदाहरण है। आपने सभी नियमों को ताक पर रखकर एक राजनीतिक दल की मदद की। कृपया इसे खाने और पानी तक ही सीमित रखें। उम्मीद है कि आप फर्जी मतदान में खास पार्टी की मदद नहीं करेंगे। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान होना है। इस सीट पर बीजेपी की सोफी यूसुफ पीडीपी नेता व पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को चुनौती दे रही हैं।

कांग्रेस ने यहां से गुलाम हसन मीर और नेशनल कांफ्रेंस ने हसनैन मसूदी को मैदान में उतारा है। राम माधव ने भरोसा जताया है कि बीजेपी राज्य की छह में तीन सीटों पर जीतेगी। उनका कहना है कि आज बीजेपी कश्मीर की मुख्य पार्टियों में एक बन गई है। हम क्षेत्र में शांति और विकास के लिए काम करेंगे। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड की एक रैली में वादा किया है कि सत्ता में वापसी पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटा दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article