7.1 C
Munich
Saturday, May 11, 2024

बिहार: छपरा जिले के बसंतपुर गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, 3 किमी के एरिया को किया सील

Must read

पटना समाचार

बिहार के छपरा जिले के बसंतपुर गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर 3 किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है। अबतक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में 22 लोगों के आने का पता चला है जिनको क्वारंटीन कर दिया गया है। भागवतपुर गांव के दक्षिण में अमनौर कल्याण, पश्चिम और उत्तर में बसंतपुर और पूरब में धर्मपुर जाफर तक की सीमा, जो इस गांव के तीन किमी की परिधि में है, सबको कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में अर्थात तीन किलोमीटर के एरिया में आने वाले सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान और रास्ते को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। जिलाधिकारी की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी, अमनौर को निर्देशित दिया गया है कि समस्त आने-जाने वाले रास्तों को संबंधित मुखिया और वार्ड सदस्य के सहयोग से पूरी तरह से लॉक कर दिया जाए। जिससे आवागमन नहीं हो सके। अगर किसी व्यक्ति की ओर से कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी की ओर से पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह को दिया गया है। जिलाधिकारी की ओर से कंटेनमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। कंटेनमेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मढ़ौरा को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक वस्तुओं जैसे चावल, दाल, गेहूं, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा के डोर-टू-डोर वितरित कराएं। उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, मढ़ौरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस काम के लगातार देखरेख का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article