16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

कांग्रेस संग मरने-खपने से बेहतर है… उद्धव ठाकरे और शरद पवार को PM मोदी ने दी क्या सलाह

Must read


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) को कांग्रेस में ‘‘विलय कर अपना अस्तित्व मिटाने’’ के बजाय लोकसभा चुनाव के बाद क्रमश: अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ फिर से हाथ मिला लेने का सुझाव दिया है।

शरद पवार का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा, “40-50 साल से सक्रिय एक बड़े नेता बारामती में मतदान के बाद से चिंतित हैं। उनका कहना है कि 4 जून के बाद छोटे दल जीवित रहने के लिए कांग्रेस के साथ विलय कर लेंगे।” मोदी ने कहा, “इसका मतलब है कि नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने कांग्रेस के साथ विलय करने का मन बना लिया है। लेकिन कांग्रेस के साथ खपकर मरने के बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के पास वापस चले जाएं।”

नंदूरबार में भाजपा ने फिर से हीना गवई को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के गोवाल पडावी से है। नंदूरबार महाराष्ट्र की उन 11 लोकसभा सीट में शामिल है जिन पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा था, “अगले कुछ वर्षों में कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ और अधिक मजबूती और निकटता से जुड़ेंगे या फिर अगर उन्हें लगता है कि यह उनकी पार्टी के लिए सबसे अच्छा है तो वे कांग्रेस के साथ विलय के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं।”

उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हिना गावित के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है – मोदी तेरी कब्र खुदेगी…दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना है जो मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। और मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।’’

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विपक्षी दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) को दी गई सलाह दर्शाती है कि उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद अपनी सत्ता बरकरार रहने का भरोसा नहीं है। पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी ने लगातार कहा है कि भाजपा केंद्र में सत्ता में नहीं लौटेगी और मोदी की टिप्पणियां उसके दावे की पुष्टि करती हैं।

प्रधानमंत्री की सलाह के बारे में सवाल किए जाने पर पटोले ने कहा, ‘‘पहले आप उनके घर तोड़ते है और फिर उन्हें ‘ब्लैकमेल’ करते हैं, अब, जब वे (चुनाव) हार रहे हैं, तो मोदी जी उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी की पेशकश कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि मोदी जी, अब आप स्वीकार कर चुके हैं कि आप अपने दम पर सत्ता में नहीं आ सकते और आपको उनके समर्थन की जरूरत है। इसलिए वह शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे से अपने साथ आने का अनुरोध कर रहे हैं। इससे हमारा दावा सही साबित होता है कि मोदी दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे।’’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article