9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

भारत-अमेरिका के संबंधों की प्रगति पर नहीं पड़ा कोई असर : पन्नू मामले को लेकर जयशंकर ने कहा

Must read



उन्होंने कहा, “अमेरिका ने सकारात्मक भाव के साथ हमारा ध्यान कुछ जानकारी की ओर दिलाया है. हमारा यह भी मानना है कि इसमें से कुछ का हमारी अपनी प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है.”

विदेश मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ के मुख्यालय में हुई बातचीत में कहा, ‘हम इसकी जांच कर रहे हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत-अमेरिका संबंधों की प्रगति जरा भी प्रभावित होगी.”

भारत ने उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की

इस साजिश में भारत का हाथ होने के आरोप लगने के कुछ दिन बाद, भारत ने मामले में अमेरिका से प्राप्त जानकारी की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की. 

आतंकवाद के आरोप में भारत में वांछित पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है. 

पिछले महीने, वाशिंगटन पोस्ट ने कथित तौर पर पन्नू की हत्या की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम लिया था.

कुछ दिन बाद, भारत ने कहा कि खबर में एक गंभीर मामले के सिलसिले में ‘अनुचित और निराधार’ आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच जारी है.

अमेरिका के साथ मजबूत रणनीतिक सहयोग : जयशंकर 

सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को सूचीबद्ध करते हुए, जयशंकर ने कहा, “मुझे लगता है, आज, अमेरिका के साथ हमारा काफी मजबूत रणनीतिक सहयोग है.’

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की प्रगति, उत्पादन में विविधता लाने, नयी आपूर्ति श्रृंखला बनाने, शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने और उच्च-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को भारत-अमेरिका संबंधों के लक्ष्य करार दिया.

ये भी पढ़ें :

* POK हमेशा से भारत का अभिन्न अंग, अब राष्ट्रीय चेतना में वापस आ गया है : विदेश मंत्री एस जयशंकर

* आतंकी निज्जर हत्याकांड : कनाडा में तीन भारतीयों की गिरफ्तारी पर एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया

* “ओडिशा को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए ऊर्जावान सरकार की जरूरत”: जयशंकर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article