19.5 C
Munich
Sunday, April 28, 2024

सोना 150 रुपए की छलांग और चांदी भी 230 रुपए की मजबूती

Must read

नई दिल्ली

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू खुदरा खरीददारी बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए की छलांग लगाकर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 230 रुपए की मजबूती के साथ करीब एक माह के उच्चतम स्तर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.85 डॉलर की तेजी में 1,281.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की बढ़त में 1,283.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 15.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि जर्मनी और एशिया के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण निवेशकों को वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है जिससे उनकी दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में बढ़ गई है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती का दबाव भी पीली धातु पर बना रहा जिससे इसकी बढ़त सीमित रही।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article