8.6 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

गुजरात में कोरोना संकट: एक दिन में महामारी के 19 नए पॉजिटिव केस

Must read

अहमदाबाद
देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गया है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस अहमदाबाद से सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या अब बढ़कर 165 हो गई है। जिसमें से अकेले 77 मामले अहमदाबाद से हैं। कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए राज्य में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया गया है। इसके साथ ही राज्य में टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। राज्य से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 165 पहुंच गई है। 19 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 13 मामले सिर्फ अहमदाबाद से सामने आए हैं, वहीं 3 मामले पटान से और एक एक मामले भावनगर, आनंद और साबरकांठा से सामने आए हैं। राज्य में इस घातक वायरस के चलते अब तक 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 22 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है, जहां 77 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article