ऐप पर पढ़ें
सातवें चरण में होने वाले वाराणसी सीट पर चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन से एक दिन पहले 13 मई को पीएम मोदी का वाराणसी में बड़ा रोड शो निकाला जाएगा। पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो की तैयारियां को लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। वहीं, अपना बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक बार फिर जूता फेंका गया है। आगरा में स्वामी प्रसाद पर जनसभा के दौरान एक युवक ने जूता फेंका। युवक ने दूसरा जूता भी फेंकने की कोशिश की। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज…
14 मई को नामांकन करेंगे पीएम मोदी, 13 को वाराणसी में होगा रोड शो
सातवें चरण में होने वाले वाराणसी सीट पर चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन से एक दिन पहले 13 मई को पीएम मोदी का वाराणसी में बड़ा रोड शो निकाला जाएगा। पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो की तैयारियां को लेकर कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। अफसरों ने भी पीएम मोदी के बनारस दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
चंद्रयान को कॉपी करने निकला PAK, चीन संग लॉन्च किया मून मिशन; हुआ खेला
चीन ने शुक्रवार को अपने मून रिसर्च मिशन चांग’ई-6 यान को लॉन्च कर दिया। स्थानीय समयानुसार, इसका प्रक्षेपण आज शाम 05:27 बजे किया गया। चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) की ओर से यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, चांग’ई-6 मिशन को चंद्रमा के रहस्यमय सुदूर हिस्से से सैंपल एकत्र करने और फिर पृथ्वी पर वापस लाने का काम सौंपा गया है। पढ़ें पूरी खबर…
प्रेस स्वतंत्रता में भारत की स्थिति पाक और सूडान से भी खराब- रिपोर्ट
आज अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर भारत समेत दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर ने प्रेस फ्रीडम को लेकर इंटरनेशल रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें कुल 180 देशों को शामिल किया गया है। सबसे पहले पायदान पर नॉर्वे है जिसका ग्लोबल स्कोर 91.89 है। इसके बाद डेनमार्क 89.6 ग्लोबल स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर स्वीडन है जिसका स्कोर 88.32 है। पढ़ें पूरी खबर…
स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, हिन्दूवादी संगठन ने जिम्मेदारी ली
अपना बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक बार फिर जूता फेंका गया है। आगरा में स्वामी प्रसाद पर जनसभा के दौरान एक युवक ने जूता फेंका। युवक ने दूसरा जूता भी फेंकने की कोशिश की। इसके बाद जेब से काला झंडा निकालकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की है। पढ़ें पूरी खबर…
ईरान और इजरायल की यात्रा पर रोक को लेकर बड़ा फैसला, सतर्क रहने की सलाह
भारत ने ईरान और इजरायल की यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। हालांकि, लोगों को यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और भारतीय मिशन के संपर्क में रहने की सलाह दी है। मालूम हो कि दोनों देशों के बीच संघर्ष की आशंका के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लिए वहां जाने से रोक लगा दी गई थी। ईरान और इजरायल के संबंध में यात्रा परामर्श के बारे में मीडिया के प्रश्नों के जवाब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिए। पढ़ें पूरी खबर…