10.6 C
Munich
Friday, May 17, 2024

चहल को किस खिलाड़ी की वजह से RCB ने किया बाहर, पूर्व हेड कोच का खुलासा

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं. इस चैंपियन स्पिनर को टीम में नहीं रखने का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लंबे समय तक अफसोस रहेगा. फ्रेंचाइजी के पूर्व क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि आईपीएल की पिछली नीलामी में गलत आकलन के कारण वे इस लेग स्पिनर को अपने साथ बरकरार रखने में विफल रहे.

सोमवार को चहल ने आईपीएल में 200 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया. हेसन ने जियो सिनेमा पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा से बात करते हुए कहा, ‘‘युजी (चहल) एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे लेकर मैं तब तक निराश रहूंगा जब तक कि मैं अपना करियर खत्म नहीं कर लेता और शायद उसके बाद भी. वह एक उत्कृष्ट गेंदबाज है.”

आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब हर चक्र की बात आती है तो आपको यह तय करना होता है कि आप किसे रिटेन (अपने साथ जोड़े रखना) करना चाहते हैं. अगर आप केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं तो आप नीलामी में चार करोड़ रुपये अतिरिक्त लेकर जाते हैं. इससे संभावित रूप से हमें हर्षल (पटेल) और युजी दोनों को खरीदने का मौका मिलता.’’

हेसन ने कहा कि चहल का नाम नीलामी में काफी देर से आया और तब तक फ्रेंचाइजी ने पहले ही श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को खरीद लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘जब नीलामी का क्रम आया और युजवेंद्र चहल 65वें नंबर पर था. युजी के बाद कोई और स्पिनर नहीं था जिसमें हमारी दिलचस्पी थी. अगर हमें युजी नहीं मिलता तो हम स्पष्ट रूप से एक अन्य विकल्प के रूप में हसरंगा में रुचि रखते थे. इसलिए हमने उसके लिए बोली लगाई और फिर एक बार जब हमें हसरंगा मिल गया तो इसका मतलब था कि हम युजी के लिए नहीं जा सकते.’’

Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Yuzvendra Chahal





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article