20.9 C
Munich
Sunday, May 12, 2024

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्याक बढ़कर 10,989 हुई, अब तक 625 लोगों की मौत

Must read

अहमदाबाद समाचार : गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 348 नये मामलों की पुष्टि हुई है। गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या अब बढ़कर 10,989 तक पहुंच गयी है, अब तक मरीज 4308 स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि इस संक्रमण के कारण 625 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक गुजरात में 340 नये मामले दर्ज किये गये थे जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्‍या 9,932 तक पहुंच गयी थी। गुजरात स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार शनिवार सुबह अब तक 4035 लोगों के स्‍वस्‍थ होने की सूचना थी। जबकि 606 कोरेाना संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी।
राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि समान खरीदने से पूर्व व्यापारी के हेल्थकार्ड की जांच अवश्‍य करें। जिन व्‍यापारियों के पास हेल्थकार्ड हो उन्हीं से सामान खरीदें। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव ने जानकारी दी कि अहमदाबाद में लगभग 33 हजार सुपर स्प्रेडर की स्क्रीनिंग की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना से बचाव के लिये दो गज दूरी का नारा दिया है। सभी लोग इसका पालन करें। इसके अलावा मास्क व दस्‍तानों का भी इस्‍तेमाल करें।
धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील मिलनी शुरु हो गयी है अहमदाबाद में शुक्रवार से सब्जी एवं किराना की बिक्री शुरु कर दी गयी थी। इससे पूर्व सुपर स्प्रेडर कहे जाने वाले इन व्यापारियों की स्क्रीनिंग शुरु की गई, जिसमें 700 संक्रमित पाये गये थे। अहमदाबाद में सब्जी, फल, दवाई, किराना की दुकानें खोली जा चुकी हैं। हालात सामान्य बनाने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। दुकानों पर सभी जरूरी माल व सामान की आपूर्ति की जा रही है। ये दुकानें सुबह आठ से तीन बजे तक खुली रहेंगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article