16.9 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

कोरोना के चलते छत्तीसगढ़ में बारिश की बौछार, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

Must read

रायपुर न्यूज़ : राजधनी में तेज़ गरज और चमक के साथ हुई बारिश। दोपहर बाद तेज हवा के आंधी तूफ़ान और बिजली चमकने लगे और हल्की-हल्की बारिश की बुँदे गिरने लगी। शहर में हुई इस बारिश के कारण राजधानी में काफी सारा पानी गड्ढो में जमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार दोपहर में तेज गर्मी रही और शाम को गरज और चमक के साथ बारिश हुई। दिन का तापमान 38 डिग्री के करीब पहुंच गया।
सुबह के समय हवा में नमी थोड़ी ज्यादा थी। इस वजह से गर्मी और उमस महसूस हो रही थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौसम अचानक बदला। तेज हवा चलने लगी और थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई। शहर के भीतर और बाहर एक साथ बारिश शुरू हो गई। शहर के बाहरी इलाके में रात को भी एक दो बार बारिश हुई। प्रदेश में एक तरफ गर्मी बढ़ रही है। दोपहर के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। रायपुर, धमतरी, दुर्ग और आसपास के कुछ इलाके में दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हुई। शाम को भी कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। माना एयरपोर्ट के आसपास भी बारिश हुई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article