7.5 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

जेडीयू सांसद के भाई पर गोली चलाने के आरोपी शख्स की पिटाई से मौत

Must read

पटना

बिहार के पूर्णिया में जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा पर गोली चलाने के आरोपी शख्स की पिटाई से मौत हो गई है। शंकर पर हुए हमले के बाद लोगों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी थी जिसने  देर रात सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.मृतक का नाम आशीष उर्फ मिट्ठू सिंह है। मिट्ठू की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। लोगों ने नारेबाजी करते हुए सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा ,जदयू नेता नीलू सिंह पटेल और सांसद के भांजा रितेश कुमार उर्फ गुड्डा की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तो पूर्णिया में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हालांकि प्रशासन की सूझबूझ के कारण लोगों को शांत कराया गया और देर रात ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। गौरतलब है कि 1 मई को सहायक खजांची थाना के बाड़ी हाट में जमीन विवाद को लेकर पंचायत बैठी थी तभी कुछ अपराधियों ने सांसद के भाई शंकर कुशवाहा पर फायरिंग कर दी थी जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही तीन लोगों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल आशीष सिंह को मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 48 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जुझने के बाद डॉक्टरों ने रात में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रात करीब 10 बजे सदर अस्पताल में आशीष उर्फ मिट्ठू की मौत हो गई।

इस मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिट्ठू के परिजनों द्वारा सांसद के भाई शंकर कुशवाहा, भांजा रितेश और जदयू नेता नीलू सिंह पटेल समेत कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेवजह पिटाई का आरोप लगाया है। वही सांसद के मामा द्वारा कुख्यात बिट्टू सिंह गिरोह पर फायरिंग करने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की तोड़फोड़ और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का भी केस किया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब देखना है कि पुलिस आगे क्या कदम उठाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article