17.6 C
Munich
Thursday, May 2, 2024

तेजप्रताप ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग चार-पांच रैलियां कर ही पड़ जाते हैं बीमार

Must read

जहानाबाद

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा मतभेद खुलकर सामने आ रहा है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव मंच से इशारों-इशारों में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी एक दिन में 10-12 रैलियां करते थे लेकिन कुछ लोग महज चार-पांच प्रोग्राम कर बीमार पड़ जाते हैं।

तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद के मखदुमपुर में अपने समर्थित उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बिहार के दूसरे लालू यादव हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी के नहीं होने से महागठबंधन मजबूत नहीं है।

दरअसल तेजस्वी यादव कई बार बीमार होने के कारण अपनी चुनावी सभाओं को रद्द कर चुके है इसलिए तेजप्रताप यादव का ये हमला सीधे तौर पर अपने छोटे भाई की तरफ था। तेजप्रताप यादव ने राजद के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने गलत प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article