21.6 C
Munich
Monday, May 6, 2024

गुजरात में कोरोना के 94 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,272 हुई

Must read

अहमदाबाद

गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सूरत में 17, वडोदरा में 8, अरावली में 5, बोटाड में 2 और राजकोट में एक मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 2,272 मामले सामने आये हैं और 95 मौतें हुई हैं। जयंती रवि ने बताया कि सूबे में अब तक 144 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी भी 2,033 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 2,020 की हालत स्थिर है। बता दें कि गुजरात देश में इस वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक है और यहां मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। गुजरात में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अबतक 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उनमें 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. प्रकाश वाघेला ने कहा, ‘62 स्वास्थ्यकर्मियों में डॉक्टर, नर्से, एंबुलेंस ड्राइवर आदि शामिल हैं’।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article