16.4 C
Munich
Wednesday, May 15, 2024

कोरोना संकट के बीच बड़ी डील, फेसबुक ने Jio में 43 हजार करोड़ इन्वेस्टमेंट का किया ऐलान

Must read

नई दिल्ली

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक (Facebook) ने भारतीय धनकुबेर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी के Jio प्लेटफार्म में बुधवार को 43574 (5.7 अरब डालर) करोड़ रुपए का बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। रिलायंस जियो की तरफ से आज जारी बयान में इसकी घोषणा की गई। बयान में कहा गया है कि जियो प्लेटफॉर्म में फेसबुक 43,574 करोड़ का निवेश 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करेगा।

जियो ने निवेश पर कहा कि फेसबुक और जियो का सौदा कई मायनों में अभूतपूर्व है और यह प्रौद्योगिकी कंपनी में इतनी कम हिस्सेदारी के लिए सबसे बड़ा निवेश है। भारत में किसी प्रौद्योगिकी कंपनी में यह अब तक के निवेश की सबसे अधिक राशि है। इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article