10.6 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

वोटिंग से ठीक पहले बम वाली धमकी से हड़कंप, पीएम मोदी को भी करना है मतदान

Must read


ऐप पर पढ़ें

गुजरात में मंगलवार को सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे राज्य में हड़कंप मच गया है। दरअसल, करीब 8 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हैरानी की बात यह है कि जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, वहां कल मतदान होने हैं। यानी उन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। ईमेल की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, बम निरोधक दस्ते को भी तैनात कर दिया गया है।

वोटिंग से ठीक पहले बम वाली धमकी

जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के कई प्रमुख स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। ईमेल की खबर मिलते ही पेरेंट्स परेशान हो गए हैं। पैनिक का माहौल है। पुलिस और जांच एजेंसियों ने इसपर तत्काल ऐक्शन लिया है। दरअसल, 1 मई को दिल्ली- एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले थे। अहमदाबाद में भी सेम वही पैटर्न देखने को मिला है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गुजरात के जिन स्कूलों को ईमेल मिले हैं, उन्हें मतदान केंद्र के रूप में चुना गया था। कल राज्य में वोटिंग होनी है।

पीएम मोदी को भी करना है मतदान

साइबर क्राइम अहमदाबाद की पुलिस उपायुक्त लवीना सिन्हा ने बताया कि अब तक कम से कम 7-8 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ईमेल रूस से भेजे गए हैं। बता दें कि दिल्ली- एनसीआर के स्कूलों में भी ईमेल का रूसी कनेक्शन देखने को मिला है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात में मतदान करेंगे। ऐसे में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले ऐसी घटना से पैनिक का माहौल है। जांच जारी है। दरअसल, दिल्ली के जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी, वह फर्जी निकलीं। घंटों तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि कहीं से भी कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। 

यह भी पढ़िए: दिल्ली-NCR के बाद अब गुजरात में बम का खौफ, अहमदाबाद के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल

डीसीपी ने बताया, हम इन धमकियों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। साइबर क्राइम एक्सपर्ट ईमेल की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से भेजा गया है। हमारा मानना है कि जिस उद्देश्य से दिल्ली में ईमेल भेजे गए थे, उसी लक्ष्य से यहां भी भेजे गए हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि अहमदाबाद में भेजे गए ईमेल में क्या लिखा है। स्कूलों ने कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए हैं। इस सूचना के बाद कुछ स्कूलों बंद भी हो गई हैं।  



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article