11.2 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

केएल राहुल ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा, बोले- हम 20-25 रन…

Must read


हाइलाइट्स

केएल राहुल बोले- हम 20 रन पीछे रह गए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

नई दिल्ली. कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 71) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को एक ओवर रहते 7 विकेट से शिकस्त दी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्सके कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20-25 रन कम बनाए. राहुल ने कहा की सेट बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की जरूरत थी.

एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 196 रन बनाए लेकिन राजस्थान ने एक ओवर बाकी रहते सात विकेट से मैच जीत लिया. मैच में 48 गेंद में 76 रन बनाने वाले एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हम ने लगभग 20 रन कम बनाए. हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली लेकिन मैंने और (दीपक) हुड्डा ने बढ़िया साझेदारी की. क्रीज पर समय बिता चुके बल्लेबाजों के लिए हालांकि 50-60 रन के स्कोर को शतक में बदलने की जरूरत थी.’

हार्दिक पंड्या बने चाचू… बड़े भइया ने शेयर की खुशखबरी.. नाम का भी किया खुलासा

‘हमें 25 रन और बनाने चाहिए थे’
एलएसजी ने 11 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन राहुल ने तीसरे विकेट के लिए हुड्डा (50) के साथ 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. टीम हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी. केएल राहुल ने कहा, ‘राजस्थान ने आखिरी कुछ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. हम अच्छी स्थिति में थे और 20-25 रन और बनाने चाहिए थे.’ रवि बिश्नोई से काफी देर से गेंदबाजी कराए जाने के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा, ‘हमने सोचा था कि बिश्नोई का इस्तेमाल आखिरी ओवरों में करेंगे। लेकिन उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा. जब हम उसे गेंदबाजी पर लाने का सही समय नहीं ढूंढ पाए. जब उसे गेंदबाजी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी. हम रोवमैन पोवेल और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की यह 9 मैचों में चौथी हार है
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की यह 9 मैचों में चौथी हार है, टीम 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है. लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी से एलएसजी ने 5 विकेट पर 196 रन बनाए. राजस्थान ने 6 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Tags: Deepak Hooda, IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals, Sanju Samson



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article