10.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

किडनी फेल होने से पहले शरीर करता है ये 7 मामूली सा इशारा, ना करें इग्‍नोर, वरन

Must read


हाइलाइट्स

किडनी खराब होने के लक्षण बहुत ही सामान्‍य से होते हैं. समय पर इलाज हो तो परेशानियों को टाला जा सकता है.

Symptoms Of Chronic Kidney Disease: किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है जो ब्‍लड को फिल्‍टर करने का काम करता है. यह मुख्य रूप से यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड जैसी टॉक्सिक चीजों को ब्लड से अलग रखने की जिम्‍मेदारी निभाती है. जब फूड के साथ ब्‍लैडर में टॉक्सिन्स जाते हैं तो ये सारी वेस्‍ट चीजें यूरीन के साथ बाहर निकल जाती हैं. लेकिन जब इसमें गड़बड़ी आने लगती है तो ये खतरनाक चीजें ब्‍लड में घुलने लगता है और हम बीमार पड़ने लगते हैं. किडनी इतनी तेज रफ्तार से खराब हो सकता है कि इसे साइलेंट किलर के रूप में भी जाना जाता है. आइए जानते हैं कि किडनी खराब होने के पहले शरीर में किस तरह के लक्षण नजर आते हैं.

किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण(Symptoms Of Chronic Kidney Disease)

जी मिचलाना और उल्टी करना
मायोक्‍लीनिक के मुताबिक, अगर बेवजह आपका जी मचल रहा है और कुछ भी खाने पर उल्‍टी जैसा महसूस हो रहा है तो यह किडनी में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है.

भूख में कमी
किडनी में अगर गड़बड़ी आ रही है तो भूख की कमी नजर आती है. आपका पेट हर वक्‍त भरा भरा महसूस होता है और खाने का जी नहीं करता है.

थकान और कमजोरी
हर वक्‍त थकान और कमजोरी महसूस हो तो इसकी एक वजह किडनी में गड़बड़ी हो सकता है. अगर आप थोड़ा भी चलते हैं तो थक जाते हैं और अंदर ही अंदर कमजोरी महसूस होती है. तो इन लक्षणों को हल्‍के में ना लें.

नींद की समस्या
अगर आपके दिन रात की नींद गायब हो गई है और रात के वक्‍त बिस्‍तर पर करवटें बदलते हुए समय कटता है तो इसकी वजह किडनी में प्रॉब्‍लम होना हो सकता है.

पेशाब कम या ज्यादा आना
सामान्‍य इंसान दिन में 6 से 7 बार पेशाब करता है. लेकिन अगर इससे अधिक बार पेशाब लग रहा है या दिनभर में केवल 3 से 4 बार ही टॉयलेट जा रहे हैं तो यह भी किडनी में खराबी के लक्षण हैं.

इसे भी पढ़ें : कैसे समझें कि आपके हार्मोन्‍स में आ रही है परेशानी, 8 लक्षणों से करें पहचान, महिलाएं जरूर जान लें

मेंटल शार्पनेस की कमी
हर वक्‍त थकान रहती है और आप मेंटली अलर्ट महसूस नहीं कर रहे हैं, साथ ही कुछ भी सोचने समझने में दिक्‍कत आ रही है तो यह किडनी खराब होने का एक लक्षण हो सकता है.

मसल्‍स क्रैप और पैरों में सूजन
अगर बार बार आपके मसल्‍स में क्रैंप की शिकायत रहती है और साथ ही पैरों और टखनों में स्‍वेलिंग दिखती है तो यह लक्षण किडनी में खराबी होने का इशारा है.

अन्‍य लक्षण
इसके अलावा अगर स्किन पर पैची ड्राइनेस आ रही है, हाई ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल नहीं हो रहा, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, सीने में दर्द महसूस हो रहा है तो यह किडनी फेलियर से पहले के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें: शुगर और कोलेस्ट्रॉल की दुश्मन है ये कड़वी चीज, 3 महीने में बदल जाती है खून की क्वालिटी, ऐसे करें डाइट में शामिल

Tags: Health, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article