4.1 C
Munich
Friday, March 14, 2025

क्या सर्दियों में फायदेमंद होती है शराब? डॉक्टर ने बताई ऐसी बात, जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

Must read



Last Updated:

Alcohol in Winter: कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में शराब पीना फायदेमंद होता है, लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो किसी भी कंडीशन में शराब को सेहत के लिए फायदेमंद नहीं माना जा सकता है. लोगों को किसी भी मौसम में शराब नहीं पीनी चाहिए.

Is Alcohol Good in Winter: अक्सर कहा जाता है कि सर्दियों में शराब पीने से शरीर को गर्माहट मिलती है और सर्दी-खांसी से राहत मिलती है. यही वजह है कि सर्दियों में कई लोग रोज शराब पीना शुरू कर देते हैं. खासतौर से रम को ठंड के मौसम में लाभकारी होने का दावा किया जाता है. कई लोग गर्म पानी में शराब मिलाकर भी पीते हैं, ताकि उनकी सर्दी-खांसी की समस्या दूर हो सके. अब सवाल है कि क्या वाकई सर्दियों में शराब पीने से सेहत को फायदा मिल सकता है. आखिर शराब में ऐसा क्या होता है, जो सर्दी खांसी से राहत दिला सकता है? इन सभी सवालों का जवाब डॉक्टर से जान लेते हैं.

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ. राकेश गुप्ता ने News18 को बताया कि सर्दियों में शराब पीने से शरीर को किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है. शराब का मौसम से कोई लेना-देना नहीं होता है. कई लोग सोचते हैं कि ठंड के मौसम में शराब पीने से शरीर को गर्मी मिलती है, लेकिन यह बात पूरी तरह गलत है. शराब में ऐसा कुछ भी नहीं होता है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिले. अल्कोहल का ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है और लोगों को शराब अवॉइड करनी चाहिए. शराब में अल्कोहल होता है, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट की मानें तो एक बूंद शराब भी सेहत के लिए नुकसानदायक होती है. शराब का ज्यादा सेव करने से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. अगर कोई व्यक्ति लगातार शराब पी रहा है, तो उसे लिवर, हार्ट और मेंटल हेल्थ से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. शराब की ज्यादा मात्रा कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है. इसलिए शराब को पूरी तरह अवॉइड करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है, तो इसे मॉडरेट अमाउंट में ही लेना चाहिए. शराब में अल्कोहल होता है, जो शरीर के लिए गंभीर खतरे पैदा कर सकता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article