14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

अनुपमा नहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखेंगे गौरव खन्ना! जानें क्या है मामला

Must read


Gaurav Khanna : स्टार प्लस के होली स्पेशल एपिसोड में दिखेंगे गौरव खन्ना


नई दिल्ली:

होली का त्योहार खुशियों और रंगों से भरा होता है, जो जिंदगी में नई ऊर्जा भर देता है. लेकिन इस बार की होली थोड़ी खास होने वाली है. अनुपमा सीरियल में जहां अनुज कपाड़िया नहीं दिख रहे हैं तो वहीं फैंस के लिए गुड न्यूज है कि अनुज कपाड़िया यानी एक्टर गौरव खन्ना स्टार प्लस के साथ होली के खास मौके पर नजर आएंगे, जिसकी झलक एक प्रोमो में देखने को मिली है. दरअसल, गौरव खन्ना ‘इस इश्क का रब रखा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के कास्ट के साथ एक स्पेशल होली महासंगम का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे.  

गौरव खन्ना स्टार प्लस फैमिली का एक अहम हिस्सा रहे हैं. ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार से उन्होंने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है. अब जब स्टार प्लस एक खास होली महासंगम की तैयारी कर रहा है, तो सवाल ये है कि क्या गौरव खन्ना एक बार फिर चैनल के साथ जुड़ने वाले हैं? क्या वो ‘इस इश्क का रब रखा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कास्ट के साथ नजर आएंगे? क्या ये सिर्फ एक खास अपीयरेंस होगा या फिर गौरव को किसी नए रोल में इंट्रोड्यूस किया जाएगा? फैंस इस सरप्राइज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि अनुपमा सीरियल में लीप के बाद गौरव खन्ना का किरदार नजर नहीं आ रहा है. वहीं हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया गया था, जिसके प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा को सेंट्रल जेल बुलाया जाता है, जहां उसे कैदियों की ज़िंदगी बदलने और डांस के ज़रिए उन्हें नया मकसद देने का मौका मिलता है. इसी बीच उसकी नजर राघव (मनीष गोयल) पर पड़ती है, जो माउथ ऑर्गन बजा रहा होता है. उसकी ये अदा अनुपमा का ध्यान खींच लेती है. उनकी पहली मुलाकात चौंकाने वाली होती है, जहां अनुपमा कुछ देर के लिए हक्की- बक्की रह जाती है। अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि राघव का बीता हुआ कल अनुपमा की ज़िंदगी में कौन-सी नई मुश्किलें लेकर आएगा. क्या अनुपमा उसकी ज़िंदगी में कोई बदलाव ला पाएगी या खुद किसी नई उलझन में फंस जाएगी?







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article