9.2 C
Munich
Monday, May 20, 2024

खराब फॉर्म फिर भी हार्दिक वर्ल्ड कप टीम में, सुनील गावस्कर का इस पर आया बयान

Must read


मुंबई. अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजन टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. मंगलवार 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ऐलान किया. टीम चयन से पहले खराब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर काफी बातें की जा रही थी. चयन समिति ने भरोसा जताते हुए उनको मौका दिया है.

भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि टी20 विश्व कप से पहले बतौर गेंदबाज हार्दिक पंड्या के फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह भारतीय टीम के लिए खेलते समय अलग ही खिलाड़ी होगा. पंड्या को टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम का उपकप्तान बरकरार रखा गया है हालांकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये उनका फॉर्म बहुत खराब रहा है.

गावस्कर ने स्पोटर्स टुडे से कहा ,‘‘ आईपीएल खेलने और देश के लिए खेलने में फर्क है. देश के लिए खेलते समय हर खिलाड़ी अलग होता है और हार्दिक भी अलग होगा. उसे आईपीएल में कई मसलों से जूझना पड़ा है और उसने अच्छे से संभाला है. भारत के लिए बाहर खेलते समय वह बिल्कुल अलग रूप में होगा. वह सकारात्मक सोच के साथ उतरेगा और बल्ले तथा गेंद दोनों से योगदान देगा.’’

IPL 2024 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. 10 मैच खेलने के बाद अब तक उन्होंने सिर्फ 197 रन बनाए हैं. जबकि 23 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए हैं.

टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, Sunil gavaskar, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article