10.6 C
Munich
Tuesday, May 7, 2024

दिल्ली में कोरोना से निगम स्कूल की महिला टीचर की मौत, राशन बांटने के काम में लगी थी ड्यूटी

Must read

नई दिल्ली समाचार : दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक महिला टीचर की मौत हो गई। कोरोना वॉरियर महिला टीचर का नाम श्रीमती बाल कली (45 वर्ष) उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत थीं। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने के चलते इन दिनों बुराड़ी इलाके में राशन बांटने के काम पर लगाई गई थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो-तीन दिन पूर्व ही इनके पति की भी कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत हो गई थी, वो पेशे से डॉक्टर थे। इनके परिवार में दो बच्चे रह गए हैं।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। निगम के अधिकारी ने रविवार को बताया कि उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में राशन वितरण ड्यूटी पर तैनात एक महिला टीचर की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

राजधानी दिल्ली में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले किसी कोरोना वॉरियर की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे इसी सप्ताह दिल्ली पुलिस के एक 31 वर्षीय कॉन्स्टेबल की भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article