16.9 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

कोरियन ग्लास जैसी चाहिए स्किन, तो कराएं हाइड्रा फेशियल, इंडिया में जमकर हो रही डिमांड, खर्च मात्र इतना

Must read


रिया पांडे/दिल्लीः हम सोशल मीडिया पर अधिकतर देखते हैं कि लोग हाइड्रा फेशियल ज्यादा करवाते हैं और इसका चलन इंडिया में काफी ज्यादा देखने को मिलता है. जिस वजह से सोशल मीडिया पर हाइड्रा फेशियल काफी वायरल भी होता है. आजकल महिलाएं अपने आप को सुंदर बनाने के लिए या फेशियल का इस्तेमाल कर रही हैं. अगर आप भी फेशियल करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार हाइड्रा फेशियल होता क्या है और इसे किन लोगों को कहां से करवाना चाहिए.

आपको बता दें कि डॉ नेहा खुराना ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह डर्मेटोलॉजिस्ट की डॉक्टर है और उन्होंने इसमें MBBS, और MD की डिग्री ले रखी है. वह 12 साल से ऊपर लोगों के स्क्रीन से जुड़ी सभी दिक्कत हो को दूर कर रही हैं. उन्होंने बताया कि आजकल हाइड्रा फेशियल का काफी नाम चल रहा है, लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इस फेशियल के बारे में नहीं पता है और उन्हें कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं, जिस वजह से इस प्रकार की फेशियल सैलून और घरों में जा जाकर करवा रहे हैं. लेकिन डॉक्टर ने बताया कि हाइड्रा फेशियल एक US की कंपनी है और यह फेशियल वहीं से शुरू हुआ था. वहीं, डॉक्टर ने बताया कि US से ही यह मशीन और उसमें इस्तेमाल किया जाने वाला सीरम मिलता है. इस मशीन को आप वहां से ले सकते हैं. लेकिन कुछ जगह इस मशीन की डुप्लीकेट कॉपी भी आ गई है जिसका लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शाकाहारी मटन! इस तरीके से करें खेती, बंपर होगा उत्पादन, झोला भरकर कमाएंगे रुपए

इन बातों का रखें ध्यान
उन्होंने बताया कि यह फेशियल सभी स्किन टाइप्स के लोगों के लिए नहीं है, जिनकी स्किन काफी सेंसिटिव रहती है उन्हें करवाने से पहले अपनी स्किन के कुछ टेस्ट करवाने चाहिए, वहीं आप इस प्रकार की फेशियल किसी डॉक्टर के निगरानी में ही करवाए. ध्यान रखें कि आप जहां से भी फेशियल करवा उनकी सर्टिफिकेट जरूर चेक करें.

इतना लगेगा इसका चार्ज
डॉ नेहा ने बताया कि हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. इस फेशियल में ब्यूटी डिवाइस की मदद से पोर्स से डेड सेल्स निकाले जाते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट्स सीरम लगाया जाता है. ऐसा करने से स्किन अंदर से साफ होती है और रूखी त्वचा को नमी मिलती है. इसलिए इस प्रकार का ट्रीटमेंट हमेशा हमें एक स्किन स्पेशलिस्ट के पास से करवाना चाहिए, ना कि किसी पार्लर और सैलून से, वहीं आप यह फेशियल महीने में एक बार करवा सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो एक सेशन के ₹8000 पड़ते हैं.

Tags: Health News, Health tips, Local18, South Delhi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article