वाशिंगटन न्यूज़ : अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने कोरोना का टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्रंप ने बताया कि पेस ने दो दिन लगातार टेेस्ट करवाए थे और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्रंप ने पेंस के प्रवक्ता कैटी मिलर के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पेंस अन्य लोगों से दूरी बनाकर चलेंगे लेकिन उनके कार्यक्रम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस का कोरोना टेस्ट निगेटिव, डोनाल्ड ट्रंप ने दी जानकारी
