12.1 C
Munich
Friday, May 17, 2024

जेट एयरवेज के कर्मचारी की आत्महत्या पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगा जवाब

Must read

नई दिल्ली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने जेट एयरवेज के कर्मचारी की आत्महत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उनका कहना है कि यह एक आपराधिक साजिश है और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, यह एक आपराधिक साजिश है, जिसकी जांच होनी चाहिए। प्रधानमंत्री को कर्मचारियों और उनके परिवारों को जवाब देना चाहिए। जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ तकनीशियन ने महाराष्ट्र के पालघर में अवसाद की वजह से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कर्मचारी कैंसर से पीड़ित था।

पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय शैलेष सिंह ने नालासोपारा ईस्ट में स्थित अपनी चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। जेट एयरवेज स्टाफ एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन ने बताया कि सिंह आर्थिक दिक्कतों’ का सामना कर रहे थे क्योंकि परिचालन बंद करने वाले जेट एयरवेज ने कई महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन अदा नहीं किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शैलेष कैंसर से पीड़ित थे और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। प्राथमिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारी की वजह से वह अवसाद में थे। एसोसिएशन ने दावा किया कि एयरलाइन द्वारा परिचालन बंद करने के बाद कर्मचारी की आत्महत्या का यह पहला मामला है। सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article