3.7 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

'भूल माफ कर देना, शादी का घर है', नीता अंबानी का ये अंदाज जीत लेगा दिल, VIDEO वायरल

Must read


नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों सुर्खियों में हैं. शादी के ‘शुभ आशीर्वाद’ और फिर ‘मंगल उत्सव’ का आयोजन अंबानी परिवार ने किया. 14 जुलाई को हुए वेडिंग रिसेप्शन को ‘मंगल उत्सव’ नाम दिया गया. इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए. इसके साथ वह सेलेब्स भी पहुंचे, जो अनंत और राधिका को ‘शुभ विवाह’ या ‘शुभ आशीर्वाद’ में आशीर्वाद देने नहीं पहुंच पाए थे. ‘मंगल उत्सव’ सेरेमनी से नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ जोड़कर पैप्स से माफी मांगती हुईं कहती हैं, ‘अगर कोई भूल हो गई हो तो माफ कर देना. ये शादी का घर है’. इस अंदाज ने पैप्स का नहीं सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया है.

14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में एक बार फिर से सितारों की महफिल सजी. इस दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. गोविंद बॉबी देओल और सनी देओल उनमें से एक रहे. इस बीच नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह वेन्यू के बाहर खड़े पैप्स का हाथ जोड़कर धन्यवाद अदा करते हुए, किसी भी भूल के लिए माफी मांग रही हैं.

वीडियो में नीता अंबानी मीडिया के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा- ‘आप सभी इतने दिन से मेरे अनंत और राधिका की शादी के लिए आए हुए हैं. आप सबको मैं तहे दिल से धन्यवाद कहती हूं. ये शादी का घर है और आप हमारी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें. आपके सब्र और समझदारी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ये शादी का घर है, कुछ भी भूल-चूक हुई हो तो माफ कर देना. मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article