9.9 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

लॉकडाउन: केरल में परीक्षाएं शुरू

Must read

केरल न्यूज़ : कोरोना के चलते देशभर के स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं लॉकडाउन के बीच केरल में एक बार फिर से स्कूल खोले गए हैं। केंद्र सरकार की परमिशन के बाद मंगलवार को राज्य में लाखों छात्र-छात्राएं ‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ या एसएसएलसी (10वीं कक्षा) और ‘हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट’ (11वीं और 12वीं कक्षा) की परीक्षा दे रहे हैं। केरल में अगले पांच दिनों तक 10वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी। केरल में परीक्षा देने वाले 10 लाख छात्रों में, 1500 छात्र तमिलानाडु और कर्नाटक जैसे दूसरे राज्यों के हैं। एग्जाम सेंटर में जाने से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। राज्य ने छात्रों के तापमान की जांच करने के लिए 5000 इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की है।

वहीं बच्चों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र में दाखिल होने दिया गया। उन्हें हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर दिया गया। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। सुरक्षा के लिए अध्यापकों और अन्य स्टाफ को भी मास्क और ग्लव्स मुहैया कराए गए हैं। केरल ने बड़ी ही सूझबूझ से कोरोना पर जल्द ही काबू पा लिया जिसकी देशभर में प्रशंसा की जा रही है। बता दें कि केरल में कोरोना के कोरोना के कुल संक्रमित केस 896 हैं जिनमें से 532 स्वस्थ हो चुके हैं और 5 की मौत हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article