20.5 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

डिप्रेशन में थे गुरुचरण सिंह? ऑन-स्क्रीन बेटे ने किया खुलासा, बोले- '4 महीने पहले हुई थी बात, तब वो…'

Must read


मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने का कहना है कि वह डिप्रेस्ड थे. लेकिन शो में उनके किरदार और स्क्रीन प्रेजेंस से ऐसा कभी नहीं लगता था. उनके ऑनस्क्रीन बेटे गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह ने भी उनके गुम होने पर चिंता जताई. साथ ही उनके डिप्रेशन में होने की बात को गलत बताया. समय ने कहा कि गुरुचरण उन्हें मोटिवेट करते थे. गुरुणचरण एक पंजाबी फिल्म में काम कर रहे थे.

समय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने गुरुचरण से लगभग 4 महीने पहले बात की थी. उन्होंने कहा, “मैंने उनसे 4 से 5 महीने पहले फोन पर बात की थी. बातचीत एक घंटे या उससे अधिक समय तक चली और वह मुझे मोटिवेट करते रहे, हमने सपनों के साथ चलने के बारे में बात की.”

7 दिन से लापता हैं गुरुचरण सिंह, TMKOC के भिड़े को हुई सोढ़ी की चिंता, बोले- ‘सुरक्षित होंगे या नहीं?’

समय शाह ने आगे कहा,”मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा था, खासकर तब जब हम साथ काम नहीं कर रहे थे और हम पुरानी यादें ताजा कर रहे थे.” उन्होंने गुरुणचरण के डिप्रेशन के बारे में बात की. उन्होंने कहा,”जब हमने बात की तो वह खुश थे. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि लोग कह रहे हैं कि वह डिप्रेशन में थे. वह उस तरह के पर्सन नहीं है. लेकिन यह अंदाजा नहीं लगाया सकता कि आदमी का दिमाग कभी-कभी कैसे काम करता है.”

डिप्रेशन में नहीं थे गुरुचरण सिंह- समय शाह

समय शाह ने आगे कहा, “जब भी हम बात करते थे, वह बहुत प्यार और विनम्रता के साथ बात करते थे. उनकी हेल्थ ठीक थी और वह लगातार मेरा हालचाल लेते थे. मुझे नहीं लगता कि वह डिप्रेशन में थे. हालांकि, हमने कभी उस तरह की बातचीत नहीं की जैसी वह अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ करते थे. मैं उनके लिए बेटे की तरह था.”

पंजाबी फिल्म में काम कर रहे थे गुरुचरण सिंह

समय शाह ने तब खुलासा किया कि गुरुचरण सिंह एक पंजाबी फिल्म पर काम कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि वह बतौर एक्टर जल्द ही वापसी करेंगे. फिल्म का नाम जीसीएस था. वह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहे थे. उन्होंने गुरुचरण के वापसी की उम्मीद जताई है.

Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TMKOC



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article