17.3 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

Vande Bharat: यात्रियों की हो जाएगी मौज, इस राज्य को मिलने वाली है पहली वंदे भारत; जानिए पूरी जानकारी

Must read


ऐप पर पढ़ें

देश की लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत को लेकर यात्रियों के साथ-साथ रेलवे भी काफी उत्साहित रहता है। इस ट्रेन का परिचालन देश के अलग राज्यों में किया जा चुका है। कई ऐसे राज्य हैं जहां पर दो से तीन वंदे भारत चलाई जा रही है। अब पूर्वोत्तर राज्यों को भी वंदे भारत की सेवा से जोड़ने की कोशिश है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में एक त्रिपुरा की बात करें तो यहां वंदे भारत को लेकर लोगों की भारी डिमांड है। सब कुछ ठीक रहा तो त्रिपुरा में भी जून या जुलाई में वंदे भारत शुरू की जा सकती है।

पूरा किया जा रहा विद्युतीकरण का काम

त्रिपुरा के लोगों को मध्यम दूरी की सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बहुत सी आशाएं हैं। इस ट्रेन को त्रिपुरा में चलाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। जिसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पटरियों के विद्युतीकरण पर काम लगभग पूरा किया जा चुका है।

इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने धर्मनगर से अगरतला तक मौजूदा रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण पर काम लगभग पूरा किया जा चुका है। फिलहाल देश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने की वजह इस काम में देरी हो रही है। हालांकि, अनुमान है कि विद्युतीकरण का पूरा किए जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन को जून या जुलाई में शुरू किया जागाए।

बीते महीने केंद्रीय सामाजिक न्याय और सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने धनपुर में एक चुनावी रैली के दौरान कहा, “विद्युतीकरण कार्य के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए अगरतला से गुवाहाटी पहुंचने में केवल चार से पांच घंटे लगेंगे।” भौमिक ने कहा, “उन्हें (पिछली सरकारों को) धर्मनगर (त्रिपुरा के प्रवेश बिंदु) से चुराइबारी तक ट्रेन लाने में 44 साल लग गए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगरतला तक ब्रॉड गेज रेलवे सेवा ले जाने में केवल दो साल लगे। 2020 तक सबरूम तक सेवा उपलब्ध करा दी गई है।” बता दें सबरूम राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है।

बीजेपी नेता ने कहा, ”पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे कार्यों को लेकर मेरी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक हुई और पता चला कि अगरतला तक विद्युतीकरण का काम जून या जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है।” एक बार विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा तो वंदे भारत एक्सप्रेस को अगरतला तक बढ़ा दिया जाएगा और त्रिपुरा के लोग चार से पांच घंटे में गुवाहाटी पहुंच जाएंगे। मौजूदा वक्त में लोगों को ट्रेन से अगरतला से गुवाहाटी के बीच यात्रा करने में 12 घंटे लगते हैं।”



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article