5.1 C
Munich
Thursday, March 13, 2025

चयनकर्ताओं ने नहीं दी जगह, 15 दिन के भीतर इंग्लैंड के दूसरे धुरंधर का संन्यास

Must read


नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 15 दिन के भीतर दो बड़े खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुनने को मिली. पिछले महीने के आखिर में विस्फोटक बैटर डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा और अब तूफानी ऑलराउंडर मोइन अली ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम से बाहर चल रहे 37 साल के इस धुरंधर ने रविवार को अपने संन्यास लेने की खबर साझा की.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से 2019 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 2022 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. मोइन ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल से बात करते हुए यह बात बताई. भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पिछले साल मोइन अली ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. जून 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article