21.6 C
Munich
Monday, May 6, 2024

फिलीपीन में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 11 लोगों की मौत

Must read

मनीला

फिलिपीन में जबर्दस्त भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से बाहर भागे। आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गए।  भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई और क्लार्क एयरपोर्ट के अलावा 2 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय भूगर्भविज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षणने इसकी तीव्रता 6.3 बतायी है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था।

अधिकारियों को आशंका है कि राजधानी लीला के उत्तर-पश्चिम में पंपपांगा प्रांत में एक इमारत ढह गई जिसके मलबे के नीचे दर्जनों लोग फंसे हुए हैं।  यह प्रांत सबसे अधिक भूकंप  प्रभावित क्षेत्र है। इसके गवर्नर लीलिया पिनेडा ने बताया कि वहां 20 लोग घायल हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article