9.9 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

रविवार को थमा चुनाव प्रचार, अहमदाबाद में कई जगह गुजरात पुलिस की फ्लैग मार्च

Must read

अहमदाबाद

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव प्रचार थम गया। सियासी दलों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन को देखते हुए मतदाताओं को रिझाने के तमाम प्रयास किये। रोड शो और रैलियों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से वोट की अपील करने में व्यस्त रहे। अचारसंहिता को लेकर चुनाव अधिकारी और कठोर मुड़ में दिखाई दिए जबकि बीती शाम को अहमदाबाद के कई विस्तारो में पुलिस जे फ्लैग मार्च कर चुनावी मिजाज को जाना। कहा जाता है कि 48 घटे की मोहलत के बाद चुनावी प्रक्रिया शरू होगी। बता दें कि मतदान होने से पहले 48 घंटे के समय को मौन काल (साइलेंस पीरियड) कहा जाता है। इस दौरान किसी भी प्रकार की चुनाव प्रचार पर पाबंदी होती है।

23 अप्रैल को कहां-कहां वोटिंग:-

तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इन सीटों के अलावा दूसरे चरण की जिन दो लोकसभा सीटों (तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट) पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था। उस पर भी वोट डाले जाएंगे। इस तरह से 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की सभी 26, गोवा की 2, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन व दीव- 1 सीट शामिल है। लोकसभा के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम छह बजे से शांत हो गया है। लोकसभा के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर चुनाव होंगे। चुनाव प्रचार शांत होने से पहले पाटण शहेर में अचारसंहिता का उलघन करने का किस्सा सामने आया जिसको लेकर चुनाव अधिकारी ने तपास दर्ज कर कार्यवाही शूरु कर दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article