13.2 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 390 नये मामले

Must read

अहमदाबाद समाचार : बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 390 नये मामले सामने आये हैं और 24 लोगों की मौत हुयी है। राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या 7403 तक पहुंच गयी है सबसे ज्‍यादा मामले अहमदाबाद से आये हैं। अब तक अहमदाबाद में 269, वड़ोदरा, सूरत 25-25, गांधीनगर 9, पंचमहाल 6, बनासकांठा 8, बोटाद 3, खेड़ा-जामनगर साबरकांठा 7-7, अरवल्ली 20, भावनगर, आणंद, गीर सोमनाथ और महिसागर 1-1 मामले दर्ज किये गये हैं।

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां के कैंसर अस्‍पताल मं 14 से अधिक कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कर्मचारियों ने अस्‍पताल से बाहर आकर प्रदर्शन किया। रेड जॉन से अपने परिजनों को राजकोट ले जाने पर कोरोना संक्रमित के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई। अहमदाबाद में दो डेयरी संचालकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर एलआइजी सोसायटी में 1000 लोगों को क्‍वारंटाइन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक 4 मई को 4 मई को अहमदाबाद रेड जोन से अपनी पत्‍नी व ससुर को राजकोट लेकर लौटा था और बाद में वो कोरोना संक्रमित पाया गया, पुलिस ने उस युवक और उसकी पत्‍नी व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article