10.6 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

उत्तराखंड में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव केस, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 332 हुए

Must read

देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में सोमवार का दिन भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जुड़ी कोई राहत की खबर नहीं लाया है। प्रदेश में आज 15 कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। गढ़वाल व कुमाऊं जिले में 15 कोरोना के मरीजों के मिलने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 से बढ़कर 332 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून, टिहरी, और पिथैरागढ़ जिले में में 01-01, चमोली में 02, हरिद्वार व पौड़ी जिले में 03-03 मरीज मिले हैं। सोमवार दोपहर तक, 15 मरीजों में से सबसे ज्यादा 04 मरीज उधमसिंह नगर जिले में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों के मिलने के बाद अब विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है। संदिग्ध लोगों की तलाश करने के बाद सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 613 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग की ओर से आज 1067 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। राहत वाली खबर है कि प्रदेश में अबतक 58 मरीज कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article