Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia NewsJ&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, कुलगाम-शोपियां...

J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, कुलगाम-शोपियां में इंटरनेट सेवा बंद

श्रीनगर न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो आतंकी मारा गया है। इस ऑपरेशन को सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और कुलगाम पुलिस अंजाम दे रही है। वहीं मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके मद्देनजर प्रशासन ने कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।

सुरक्षाबलों को जिले के मीरवानी हपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का आंतकियों से सामना हुआ। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। अभी दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।

पाकिस्तान में प्रशिक्षित एक कबूतर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments