17.3 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

टूटा 6 हार का सिलसिला… कप्तान डुप्लेसी बोले- आज रात हम चैन की नींद सो पाएंगे

Must read


हाइलाइट्स

डुप्लेसी बोले- अब विराट के अलावा भी खिलाड़ी रन बना रहे हैं आरसीबी को 9 मैचों में मिली दूसरी जीत

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत से राहत की सांस ली है. आरसीबी 6 मैचों के बाद जीत की पटरी पर लौटी है. टीम ने आईपीएल के इस सीजन अपना पहला मैच 25 मार्च को जीता था. उसके बाद उसे दूसरी जीत के लिए पूरे एक महीने इंतजार करना पड़ा. इस अहम जीत से डुप्लेसी बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो मैचों में उनकी टीम ने वापसी के संकेत दिए. आरसीबी को केकेआर के खिलाफ एक रन से हार मिली. लेकिन टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे आरसीबी कप्तान खुश हैं.

हैदराबाद को उसी के घर में हराने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने कहा, ‘ पिछले दो मैचों में हमने चुनौती देने के शानदार संकेत दिए. केकेआर के खिलाफ भी हम एक रन से हार गए थे. पिछले कुछ समय से हम मुकाबलों में करीब थे. लेकिन आपको आत्मविश्वास हासिल करने के लिए मैच जीतने की जरूरत होती है. आज रात हम अच्छी नींद लेंगे.’ विराट कोहली उनके लिए शीर्ष स्कोरर रहे हैं. लेकिन डुप्लेसी इस बात से खुश हैं कि अन्य बल्लेबाज भी तेजी से रन बना रहे हैं.

RCB Playoff Chances: 1 महीने बाद मिली दूसरी जीत… आरसीबी को अभी भी कैसे मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट? ये है पूरा गणित

1 गेंद पर चाहिए थे 6 रन… वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर ने अकेले पलट दी बाजी, आखिरी गेंद पर पाकिस्तान से छीन ली जीत

कोहली ने खेली 51 रन की पारी
आरसीबी ने रजत पाटीदार के विस्फोटक अर्धशतक और स्पिनरों के एकजुट प्रयास से सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की. रजत पाटीदार (20 गेंदों में 50 रन) की विस्फोटक पारी और विराट कोहली (43 गेंदों में 51 रन) की संयमित अर्धशतकीय पारी से आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया. इस सत्र में तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था. लेकिन फॉर्म में चल रहा बल्लेबाजी लाइन अप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका जिससे टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी.

‘पहले टॉप ऑर्डर में सिर्फ विराट रन बनाते थे’
बकौल डुप्लेसी, ‘प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है. टीमें इतनी मजबूत हैं कि अगर आप शत प्रतिशत नहीं दोगे तो आपको नुकसान होगा. अब टीम के अन्य खिलाड़ी भी रन बन रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हिस्से में केवल विराट रन बना रहे थे.’ विराट कोहली मौजूदा आईपीएल में 400 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वह लगातार रन बना रहे हैं.

Tags: Faf du Plessis, IPL 2024, Rcb, Royal Challengers Bangalore



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article