11.3 C
Munich
Wednesday, May 22, 2024

IPL VIDEO: कोहली नॉटआउट थे… कल को सिर पर मारेंगे गेंदबाज… पूर्व क्रिकेटर ने एक्सप्लेन कर बताया क्यों और कैसे

Must read


नई दिल्ली. विराट कोहली आउट थे या नॉटआउट थे… आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंर्ज बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स मुकाबले में कोहली को लेकर यह बड़ा विवाद (Virat Kohli Beamer Controversy) हो गया. कोहली को इस मैच में एक ‘बीमर’ पर आउट दिया गया, जिससे उनके फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी बेहद नाराज हैं. नवजोत सिंह सिद्धू भी उन दिग्गजों में शामिल हैं, जो मानते हैं कि कोहली नॉटआउट थे. पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ने इस बारे में 2 मिनट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और एक्सप्लेन किया कि विराट क्यों नॉटआउट थे. विराट ने आउट होने से पहले 7 गेंद पर 18 रन बनाए.

नवजोत सिंह सिद्धू इस वीडियो में कहते हैं, ‘दोस्तो! न्याय का मतलब है दूध का दूध और पानी का पानी. मैं आहत हूं. ना सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए, बल्कि आरसीबी के लिए भी. जब आपने हाइट वाला फंडा लाकर एक रूल बनाया. तो क्या आपने देखा कि वो (कोहली) 6 इंच ऊपर अपने पंजों पर खड़ा था. क्या आपने उसका कद नापते हुए 7 इंच का अलाउंस उसे दिया. यह पहली बात है.’ सिद्धू ने यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है.

तो अब गेंदबाज माफी नहीं मांगेगा…
नवजोत सिंह सिद्धू इसी वीडियो में बीमर (कमर से ऊंची फुलटॉस गेंद) को वैध करार करने देने की बात भी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी बात. आपने बीमर को लीगलाइज कर दिया. मेरे जमाने में जब गेंद बॉलर के हाथ से गलती से छूट गई और बेस लाइन से ऊपर आई और बल्लेबाज हक्का-बक्का रह गया तो गेंदबाज ने दोनों हाथ खड़े करके माफी मांगी. लेकिन कल को कोई कूद के जाएगा और वो (गेंदबाज) सर पर मारेगा तो वह माफी नहीं मांगेगा. क्या आप बीमर को लीगलाइज कर रहे हैं.’

दो फुट कैसे डिप कर गई गेंद…
नवजोत सिंह सिद्धू इसके बाद कहते हैं, ‘और तीसरी बात. पॉइंट ऑफ इम्पैक्ट. जब गेंद बैट से लगी है तब वह बेसलाइन से एक-डेढ़ फुट ऊपर है और वो (कोहली) क्रीज से 6 इंच बाहर है. आपका क्या मतलब है कि गेंद एक फुट आगे जाते-जाते दो फुट डिप कर गई. जब भी संदेह हो बैटर को बेनेफिट मिलना चाहिए.’

Tags: IPL 2024, KKR, Navjot singh sidhu, Rcb, Virat Kohli





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article