17.3 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

पानी के संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए फेमस स्टार किड ने किया 50K दान, पूछी पहचान, तो बोले- 'नाम की जरूरत नहीं'

Must read


नई दिल्लीः बाबिल खान हूबहू अपने पिता पर गए हैं और वे भी उसी तरह से लोगों का दिल जीतते हैं जैसे कि उनके पिता थे. एक बार फिर अपने दयालु हावभाव से दिल जीत लिया है. कैमरे में कैद हुए अभिनेता को मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर पालघर जिले के जव्हार तालुका में जल संकट को दूर करने के लिए NGO वर्कर और यूट्यूबर प्रेम कुमार को 50,000 रुपये का दान देते देखा गया है. विरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वायरल वीडियो में बाबिल को अपने फोन के जरिए YouTuber को एक बड़ा एमांउट ट्रांसफर करते देखा गया है. बाबिल ने उस व्यक्ति से कहा, ‘मेरा नाम लिखने की जरूरत नहीं है, तू अच्छा काम कर रहा है.’

बाबिल ने स्वीट जेस्चर्स से जीता लोगों का दिल
अपने इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल पर यूनिक वायरल व्लॉग्स के रूप में जाने जाने वाले प्रेम ने बाबिल खान की उदारता के लिए आभार व्यक्त किया और मदद के लिए धन्यवाद दिया है. वहीं वीडियो को देख प्रशंसकों ने भी बाबिल की उनके दिल छू लेने वाले हावभाव के लिए सराहना की है. एक प्रशंसक ने लिखा, ‘बहुत अच्छा काम भाई.. भगवान आपको आशीर्वाद दें.’ एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट किया, ‘शून्य नफरत वाला शख्स.’ बाबिल और उनके दिवंगत पिता, अभिनेता इरफान के बीच समानताएं दर्शाते हुए एक अन्य प्रशंसक ने कहा, ‘जैसा पिता वैसा बेटा.’

.

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:47 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article