10.8 C
Munich
Tuesday, May 14, 2024

US WTI Crude Futures में जबरदस्त गिरावट से टूटे एशियाई शेयर बाजार

Must read

मुंबई

अमेरिका में मई डिलीवरी वाले WTI क्रूड ऑयल का प्रति बैरल वायदा भाव सोमवार रात शून्य से 37.63 डॉलर नीचे चले जाने का असर मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों पर भी पड़ा है। भारतीय शेयर बाजार की बात करें तो बीएसई का सेंसेक्‍स 9.30 मिनट पर 904.49 अंकों की गिरावट के साथ 30,743.51 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 2.83 फीसद यानी 262.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,999;65 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को लगभग सभी एशियाई-पैसिफिक क्षेत्र के शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं। यूएस WTI क्रूड मे अभूतपूर्व गिरावट के चलते सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई थी। यूएस डब्ल्यूटीआई क्रूड का मई डिलीवरी का अनुबंध मंगलवार को समाप्त होने के कारण स्टोरेज क्षमता नहीं होने पर भी डिलीवरी को लेकर दबाव बन रहा था, जिस कारण भाव शून्य से नीचे चले गए।

एशिया पैसिफिक क्षेत्र के शेयर बाजारों में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार सुबह जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei 225) 2.24 फीसद या 436.12 अंक की भारी गिरावट के साथ 19,233 पर ट्रेंड करता दिखा। एशिया पैसेफिक क्षेत्र के शेयर बाजारों में सबसे ज्यादा गिरावट हॉन्ग कॉन्ग के सूचकांक हेंगसेंग (Hang Seng) में देखने को मिली है। यह मंगलवार सुबह 2.50 फीसद या 600 अंक की गिरावट के साथ 23,745 पर ट्रेंड करता दिखा।

इसके अलावा मंगलवार सुबह ऑस्ट्रेलिया का सूचकांक S&P/ASX 200 1.69 फीसद या 90.50 अंक की गिरावट के साथ 5,262.50 पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चीन के सूचकांक संघाई कंपोजिट सूचकांक (SCI) की बात करें, तो यह मंगलवार सुबह 1.35 फीसद या 38.60 अंक की गिरावट के साथ 2,813.95 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा इंडोनेशिया का IDX Composite मंगलवार सुबह 1.92 फीसद या 86.56 अंक की गिरावट के साथ 4,488 अंक पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, फ्यूचर बाजार की बात करें तो मंगलवार सुबह यूएस का S&P 500 फ्यूचर्स 0.58 फीसद या 17 अंक की गिरावट के साथ 2,788.50 पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा अमेरिका का ही Nasdaq फ्यूचर्स मंगलवार सुबह 0.56 फीसद या 48.38 अंक की गिरावट के साथ 8,643 पर ट्रेंड करता दिखा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article