18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

30 करोड़ी इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में मचाया धमाल, अब OTT से भी हुई मालामाल, छा गया पुष्पा का फायर स्टार

Must read


नई दिल्लीः फहद फासिल पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं और अपने अभिनय को लेकर भी छाए हुए हैं. सिनेमाघरों में भीड़ खींचने वाली फिल्म बनने के बाद फहद फासिल अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं. क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ने ओटीटी क्षेत्र में एंट्री ले ली है और इसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभिनेता की एक्शन-कॉमेडी फिल्म आवेशन फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आवेशम को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली.

अमेजन प्राइम पर आ गी आवेशम
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन करते हुए स्क्रीन पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. थ्रिएटिकल रिलीज के एक महीने से भी कम समय में मलयालम फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम हो रही है, जैसा कि सोशल मीडिया पर स्ट्रीमिंग दिग्गज ने घोषणा की थी. प्राइम वीडियो पर फिल्म की एंट्री होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल पेज पर ऐलान कर पोस्ट में लिखा, ‘कॉलेज, गैंगस्टर, हाथापाई और बहुत कुछ अप्रत्याशित! #आवेशमऑनप्राइम, अभी देखें.’ आज यानी 9 मई से आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. फिल्म का मलयालम वर्जन इंग्लिश सबटाइटल के साथ ओटीटी पर स्ट्रीमिंग कर रहा है और इसके डब वर्जन के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है. फ्रंट रो के एक ट्वीट के अनुसार, आवेशम के डिजिटल अधिकार 35 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, इस प्रकार तरह इस फिल्म ने दुलकर सलमान की किंग ऑफ कोठा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया गया है, जो 32 करोड़ रुपये में बेचा गयी गई थी.

FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 13:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article