9.3 C
Munich
Friday, May 17, 2024

गुमनाम बॉलर के नाम है T20I में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 2 भारतीय पेसर भी शामिल

Must read


नई दिल्‍ली. वैसे तो क्रिकेट को ही ‘बैट्समैन गेम’ माना जाता है लेकिन टी20 फॉर्मेट में बैटर्स का वर्चस्‍व इस कदर होता है कि बॉलर बुरी तरह संघर्ष करते नजर आते हैं. टी20 फॉर्मेट में ओवर मेडन फेंकना ही किसी बॉलर के लिए बड़ी उपलब्धि होती है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक पांच बॉलर ही 10 से अधिक मेडन ओवर फेंक पाए हैं, इसमें दो भारतीय शामिल हैं. मजे की बात यह है कि टी20I में ऐसे बॉलर के नाम पर सबसे अधिक मेडन ओवर (15) फेंकने का रिकॉर्ड है जिसके नाम से भी ज्‍यादातर क्रिकेटप्रेमी वाफिक नहीं होंगे. इसकी जायज वजह भी है. यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एसोसिएट मेंबर युगांडा के फ्रेंक सुबुगा (Frank Nsubuga) के नाम पर है.

ICC के फिलहाल 108 सदस्‍य देश हैं, इसमें 12 पूर्ण सदस्‍य और 96 एसोसिएट सदस्‍य हैं. इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्‍टइंडीज, न्‍यूजीलैंड, भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, जिम्‍बाब्‍वे, बांग्‍लादेश, आयरलैंड और अफगानिस्‍तान पूर्व सदस्‍य हैं जो टेस्‍ट मैच खेलते हैं और इन्‍हें फुल वोटिंग का अधिकार हासिल है. दूसरी ओर 96 एसोसिएट मेंबर हैं जिन्‍हें अब तक पूर्ण सदस्‍यता नहीं दी गई है.  टी20I में 10 या इससे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले बॉलर्स में एसोसिएट मेंबर्स के तीन और फुल मेंबर देशों के दो बॉलर हैं.

खुशकिस्‍मत…गर्लफ्रेंड संग जिस मैच को देखने गया उसी में मिला डेब्‍यू का मौका, IPL भी खेला

बाएं हाथ के स्पिनर सुबुगा ने अब तक 54 टी20I मैच खेले हैं और 16.03 के औसत और 4.79 की इकोनॉमी से 55 विकेट हासिल किए हैं. युगांडा के इस बॉलर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 9 रन देकर तीन विकेट है. 2019 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले इस स्पिन बॉलर ने अब तक 54 टी20I में 183.5 ओवर फेंके हैं जिसमें 15 मेडन रखते हुए 882 रन देकर 55 विकेट झटके हैं. दूसरे स्‍थान पर एक अन्‍य एसोसिएट मेंबर केन्‍या के शेम गोशे (Shem Ngoche) हैं जिन्‍होंने 84 मैचों में 17.23 के औसत और 6.03 की इकोनॉमी से 99 विकेट झटके हैं. 34 वर्ष के बाएं हाथ के इस आर्थोडॉक्‍स (परंपरागत) स्पिनर ने अब तक 282.4 ओवर फेंके हैं जिसमें से 12 मेडन हैं. टी20I में 14 रन देकर 4 विकेट शेम का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन हैं जो उन्‍होंने आयरलैंड के खिलाफ किया था. वे पारी में अब तक तीन बार 4 विकेट झटक चुके हैं.

बॉलिंग औसत और इकोनॉमी के लिहाज से तीसरे स्‍थान पर जर्मनी के 26 वर्षीय गुलाम अहमदी (Ghulam Ahmadi) हैं. अब तक 41 टी20I खेले ऑफ ब्रेक बॉलर अहमदी ने 18.32 के औसत और 5.86 की इकोनॉमी से 898 रन देकर 49 विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 5/23) लिए हैं. इस दौरान उन्‍होंने 153 ओवर फेंके हैं, जिसमें से 10 मेडन रहे. अहमदी दो बार पारी में चार विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

समान स्‍कोर, आखिरी ओवर और छक्‍का..भारत-पाक के दो मैचों में कई बातें एक जैसी

टॉप-5 में भारत के ‘जस्‍सी’और ‘भुवी’ भी

भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है. वे नियमित अंतराल में विकेट हासिल करने के साथ ही बेहद सटीक भी हैं. इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप (T20 World cup) में भारतीय टीम की खिताबी जीत के लिहाज से बुमराह को प्रदर्शन बेहद अहम होगा. 30 वर्षीय बुमराह ने अब तक 62 टी20 मैच खेले हैं और 19.66 के औसत व 6.55 की इकोनॉमी से 1455 रन देकर 74 विकेट हासिल किए हैं. अपने अब तक के टी20I के सफर में बुमराह ने 221.5 ओवर फेंके हैं जिसमें से 10 मेडन रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में 11 रन देकर तीन विकेट बुमराह का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

जब ‘सरदारजी’ के गेटअप में घर से निकले सौरव गांगुली, जानें क्‍या था माजरा

T20I, Most maiden over in T20I, Frank Nsubuga,Shem Ngoche, Ghulam Ahmadi, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा मेडन ओवर, फ्रेंक सुबुगा, शेम गोच, गुलाम अहमदी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार

स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी टी20I में 10 मेडन ओवर फेंक चुके हैं. टॉप 5 में काबिज बॉलर्स में सबसे अधिक 87 टी20I खेले भुवी ने 23.10 के औसत और 6.96 की इकोनॉमी से 90 विकेट लिए हैं. इस दौरान चार रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है जो उन्‍होंने उन्‍होंने सितंबर 2022 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ हासिल किया था. 34 वर्षीय भुवनेश्‍वर ने टी20I में अब तक 298.3 ओवर फेंके हैं जिसमें 10 मेडन शामिल हैं. भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में दो बार पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले ‘भुवी’ एकमात्र बॉलर हैं. अफगानिस्‍तान के अलावा भुवनेश्‍वर 2018 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पारी में 5 विकेट ले चुके हैं, उन्‍होंने इस मैच में 24 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे.

Tags: Bhuvneshwar kumar, Cricket, Jasprit Bumrah, T20 International



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article