3.3 C
Munich
Saturday, March 15, 2025

YRKKH: बर्बाद होगी अभीरा की जिंदगी, दूसरी शादी करेगा अरमान, रिश्तों के भंवर में उलझ जाएंगे दोनों परिवार

Must read


Last Updated:

YRKKH Upcoming Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस के सबसे चर्चित टीवी शोज़ में से एक है. 2009 में शुरू हुए इस टीवी सीरियल में कई पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी है. इन दिनों दर्शकों को अरमान और अभीरा का ट्रैक काफी…और पढ़ें

YRKKH Upcoming Twist: विद्या और अरमान मिलकर अभीरा को बर्बाद करेंगे

नई दिल्ली (YRKKH Upcoming Twist). तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स के बाद अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी एकदम अलग मोड़ ले चुकी है. जहां एक तरफ अभीरा और उसका भाई अभीर गोयनका परिवार का अहम हिस्सा बन चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ अभीरा अपने ससुराल यानी पोद्दार परिवार से दूर हो चुकी है. अभीरा की सास विद्या पोद्दार को अभीर के एक्सीडेंट के जुर्म में 10 सालों की सजा सुनाई गई है. इससे अरमान और अभीरा का रिश्ता भी खत्म हो गया.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक अरमान और अभीरा के एक होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन लगता है मेकर्स ने कुछ दूसरा ही प्लान बनाया हुआ है (YRKKH Written Episode). विद्या के जेल जाते ही अरमान ने तलाक के पेपर पर साइन कर अभीरा के साथ अपनी शादी तोड़ दी. हैरान-परेशान अभीरा गोयनका परिवार से अरमान को कैसे भी वापस लाने की गुजारिश करती है. इसी बीच टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए प्रोमो ने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं.

YRKKH Spoiler: विद्या के जाल में फंसेगा अरमान
अरमान विद्या पोद्दार का सौतेला बेटा है. वह उस परिवार में खुद के होने को किसी एहसान से कम नहीं मानता है. एक तरफ अभीरा विद्या को जेल से बाहर लाने के लिए हाथ-पैर मार रही है, दूसरी तरफ रोहित और अरमान भी मां को छुड़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. 10 साल जेल की सजा काट रही विद्या बेल पर आते ही अरमान से एक वादा मांगेगी. वह उससे अभीरा को बर्बाद करने के लिए कहेगी. मां की ममता में फंसा अरमान उनकी बात मानने से इंकार नहीं कर पाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर को पसंद करने लगेगी चारू
अरमान और अभीरा की लव स्टोरी फिलहाल के लिए खत्म हो चुकी है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि दर्शकों को सीरियल में रोमांस का तड़का मिलेगा ही नहीं. इस सीरियल में जल्द ही एक लव ट्राएंगल नजर आने वाला है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान की बहन कियारा रॉकस्टार अभीर को पसंद करती है. वहीं कुछ समय बाद अभीर उसकी बड़ी बहन चारू को पसंद करने लगेगा. दोनों परिवारों के बच्चे अरमान-अभीरा का रिश्ता सुधारते-सुधारते एक-दूसरे के करीब आने लगेंगे.

YRKKH Upcoming Story: दूसरी शादी की तैयारी में अरमान
मां के अपमान का बदला लेने और अभीरा को बर्बाद करने के लिए अरमान दूसरी शादी की तैयारी करेगा. अरमान अभीरा के कॉलेज में प्रोफेसर है. वो उसे कॉलेज में जलील करके भी बदले की शुरुआत कर सकता है. वहीं, अभीरा शुरू में उसके प्यार और साथ के लिए गिड़गिड़ाएगी और फिर धीरे-धीरे खुद को एक स्ट्रॉन्ग वुमन के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करने लगेगी. अगले कुछ महीनों में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई ऐसे ट्विस्ट आएंगे, जो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को सीधी टक्कर देंगे.

homeentertainment

बर्बाद होगी अभीरा की जिंदगी, दूसरी शादी करेगा अरमान, फिर उलझेंगे दोनों परिवार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article